Friday, February 7

nरीवा। ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित कटहल फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है। शहर के बसोर समाज के लोगों ने  कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। जिसमें फिल्म के निर्माता, लेखक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है साथ ही समाज के लिए उपयोग किए गए आपत्तिजनक दृष्यों को हटाने की भी मांग की गई है।

nn

ज्ञापन में कहा गया है कि 19 मई 2023 को प्रसारित कटहल फिल्म में बसोर जाति को जातिगत रूप से अपमानित करने वाले शब्दों को हटाते हुए जिम्मेदारों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएं।

nn

लोगों ने बताया कि फिल्म कटहल में इंस्पेक्टर का रोल निभा रही महिला महिमा बसोर को पूरी फिल्म के दौरान कई बार बसोरन कहकर छुआछूत से संबंधित जातिगत अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया गया है और यह कहा गया कि उसको घर लाओगे तो क्या उसका हम छुआ खाएंगे। इस तरह से फिल्म प्रसारित की गई है जिससे समूचे बसोर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

nn

फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अन्य दोषी कलाकारों के विरुद्ध मानहानि सहित एसटी-एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान बसोर समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर, शकोचिल प्रसाद बसोर, राजाराम, गुलाब, गीता, अमर, राजेश, उमेश, राजेंद,्र ललिता, लक्ष्मी, बुटान, रामबाई, सुलोचना सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply