Tomato price breaks record reaches beyond Rs 100 : बढ़ती महंगाई के बीच टमाटर के दाम आसमानी उड़ान की ओर हैं। शहर में अब तक के पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए पहली बार शहर में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिका। यह दाम अचानक बढ़े हैं। सप्ताह भर पहले 40 रुपए प्रति किलो की दर से फुटकर सब्जी विक्रेता बेच रहे थे। इसके बाद अचानक 60 रुपए फिर 80 और 90 रुपए दाम पहुंच गए।
nn
शहर के ठेला व्यवसाइयों ने 100 रुपए की दर से टमाटर बेचे। इतना अधिक दाम होने से लोग परेशान हैं और वह जानना चाहते हैं कि आखिर दाम में अचानक तेजी कैसे आई। इस पर सब्जी मंडी के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि बाजार में टमाटर की आवक कम हो गई है, जिसके चलते दाम बढ़ते जा रहे हैं। रीवा एवं आसपास के जिलों में टमाटर का उत्पादन निर्धारित अवधि तक ही होता है। स्थानीय स्तर पर सितंबर से अप्रेल-मई तक ही टमाटर का उत्पादन होता है। इसके बाद कुछ पालीहाउस में भी इसकी खेती होती है लेकिन वह बाजार के लिए पर्याप्त नहीं होती। प्रदेश में छिंदवाड़ा भी टमाटर का बड़ा उत्पादक क्षेत्र रहा है। वहां से भी इनदिनों आवक बंद हो गई है।
nn
n– कर्नाटक से आ रहा टमाटर, मांग बढऩे से दाम भी बढ़े
nथोक सब्जी विक्रेता लखपत कुशवाहा ने बताया कि इनदिनों रीवा में कर्नाटक का टमाटर आ रहा है। महाराष्ट्र, बंगाल सहित दूसरे हिस्सों में कुछ समय पहले हुई बारिश से आवक कम हो गई है। कर्नाटक की नई सरकार की कुछ शर्तों की वजह से व्यापारियों ने दाम बढ़ा दिए हैं, जिसकी वजह से रीवा में भी करीब 80 से 90 रुपए के बीच थोक में टमाटर बिक रहा है। फुटकर व्यापारी कुछ फायदा लेकर भी बेचते हैं।
n—
nप्रमुख सब्जियों के दाम कुछ इस तरह
nटमाटर—100
nरुइया—-80
nशिमला मिर्च–80
nपरवर—-60
nबरबटी—-50
nकद्दू —-40
nलौकी—–40
nभिंडी—- 60
nरेरुआ—–40
nखीरा—-50
n मिर्ची—-80
nकरैला—60
nअदरक—180
nआलू—–20
nप्याज—- 20
n—————-
nनोट– सब्जियों के दाम प्रति किलो रुपए में हैं।
n——————— –
nबढ़ी महंगाई पर लोगों की राय
n
nमहंगाई तो हर वस्तु की बढ़ी है। सब्जियों की जरूरत हर घर में हर दिन होती है, अब उसके बढऩे से बजट पर असर पड़ेगा। टमाटर के साथ दूसरी सब्जियों के दाम जिस तरह से बढ़े हैं, उस पर सरकार को आगे आकर प्रयास करना चाहिए।
nसरोज उपाध्याय
n—
n
nअभी सप्ताह भर पहले 40 रुपए टमाटर था, अचानक दाम बढ़े तो पहले भरोसा नहीं हुआ, इसलिए कई दुकानों में पूछना पड़ा। १०० रुपए प्रति किलो होने की वजह से कम मात्रा में खरीदना पड़ा है। ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो रसोई का बजट बढ़ जाएगा।
nऊषा द्विवेदी
n—-
n
nसब्जी खरीदने के लिए गया तो 100 रुपए टमाटर का दाम दुकानदार ने बताया। इसलिए तय किया कि अब जब तक टमाटर इस तरह महंगा रहेगा तब तक खरीदेंगे ही नहीं। इसकी जगह पर कुछ दूसरा उपयोग करेंगे, महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
nसंजय सिंह
n—-
n –
nहम जैसे साधारण परिवार के घर आलू-टमाटर ही बड़ा आधार होता है। अब टमाटर हमारी पहुंच से बाहर हो गया है तो घर की सब्जी का पूरा सिस्टम ही बिगड़ गया। इस महंगाई में कुछ समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह से परिवार चल पाएगा। सरकार को कुछ करना चाहिए।
nगीता रजक
n
nn
——