Friday, February 7

हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Hollywood actor Leonardo DiCaprio) इन दिनों डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। 48 साल के हो चुके लियोनार्डो का नाम 28 साल की भारतीय मूल की मॉडल नीलम गिल (Model Neelam Gill) के साथ जोड़ा जा रहा है।  दोनों को लंदन के चिल्टन फायरहाउस (Chiltern Firehouse) में साथ देखा गया था। यहाँ पर नीलम गिल के साथ लियोनार्डो की मां भी मौजूद थीं। नीलम गिल को हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी देखा गया था जहां लियोनार्डो अपनी फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून की स्क्रीनिंग के लिए आए हुए थे।

nn

बतादें कि नीलम गिल (Neelam Gill)ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक ब्रिटिश पंजाबी मॉडल बताया है। नीलम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। नीलम की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वायरल तस्वीरों में नीलम काफी बोल्ड और बिंदास दिखती हैं। नीलम का जन्म 27 अप्रैल, 1995 को इंग्लैंड में हुआ था। उनके दादा-दादी भारत में ही पैदा हुए थे। नीलम पंजाब के सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इसके अलावा गिल अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और बुलिंग, डिप्रेशन और बॉडी कॉन्फिडेंस जैसे मुद्दों पर बात करती हैं।

nn

बता दें कि टाइटैनिक एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) का नाम नीलम से पहले भी कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका है। लियोनार्डो कैमिला मोरोन को डेट कर चुके हैं। इसके बाद सुपरमॉडल गिगी हदीद को डेट करने की खबरें भी आई थीं। अब नीलम गिल के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। 

Share.
Leave A Reply