Ananya Panday Stylish Look: अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपने परिवार के साथ अलाना पांडे की शादी (Alanna Panday Wedding) में बिजी है  अलाना पांडे (Alanna Panday) की हल्दी, मेहंदी और संगीत में भी अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने लुक से महफिल लूट ली वहीं अब शादी के दिन भी ये हसीना अपने  हुस्न की बिजलियां गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

nn

nn

फोटोशूट करते हुए वीडियो शेयर किया
nअलाना पांडे के वेडिंग डे के लिए अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने साड़ी को चुना। लाइट ब्यू कलर की कढ़ाई वाली वाली ट्रांसपैरेंट साड़ी में खूब जचीं।  वहीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) के माथे पर लगी छोटी सी बिंदी और गले में मोतियों के हार ने ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। साथ में हालांकि डीप नेक ब्लाउज पहनकर अनन्या ने ग्लैमर का भी तड़का लगा दिया। तैयार होने के बाद अनन्या पांडे फोटोशूट करते हुए वीडियो शेयर किया। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 

Share.
Leave A Reply