Bageshwardham Pandit Dheerendra Shastri
nरीवा। बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बीती रात अचानक चिरहुलानाथ (Chirahulanath Hanuman Mandir Rewa) हनुमान मंदिर का दर्शन करने पहुंच गए। रात्रि का समय अधिक होने की वजह से मंदिर परिसर में सन्नाटा था। अपने कुछ सहयोगियों के साथ वह मंदिर पहुंचे और दंडवत प्रणाम किया और परिसर को देखा। इसके बाद वहां से चले गए।
nn
बताया गया है कि धीरेन्द्र शास्त्री रीवा के रास्ते बागेश्वरधाम की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चिरहुलानाथ हनुमान मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। उस दौरान मंदिर के कुछ पुजारी पहुंचे थे। धीरेन्द्र शास्त्री का चिरहुलानाथ के दर्शन करने पहुंचने का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) वायरल हुआ है।
nइसके बाद अपनी कथा के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने इसका उल्लेख किया है और बताया है कि वह भोर में रीवा के चिरहुलानाथ स्वामी का दर्शन करने पहुंचे थे। बहुत भव्य और दिव्य स्थान है। शास्त्री द्वारा चिररहुलानाथ स्वामी के मंदिर में दर्शन करने और कथा के दौरान यहां का बखान करने से जुड़ा वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।