Friday, February 7

पन्ना। पन्ना के ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर (Jugul Kishor Mandir) में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान राजपरिवार की सदस्य जीतेश्वरी देवी (Jeeteshwari Devi) को घसीटकर बाहर निकालने का मामला सामने आया है। दरअसल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर भगवान जुगल किशोर मंदिर के पट खुलते ही पुजारी आरती करने लगे। उसी दौरान पन्ना राजपरिवार (royal famaly panna) की सदस्य जीतेश्वरी देवी खड़ी हुईं और गर्भगृह में चौवर डुला रहे पुजारी से विवाद करते हुए चौवर छुड़ाकर खुद डुवान लगीं।

nn

वे चौवर डुवाते हुए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने लगीं तो मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें गर्भगृह में प्रवेश से रोका। इसके कुछ समय बाद वे मंदिर के गर्भगृह में अंदर घुस गईं  और आरती करने लगीं।

nn

पुजारी उन्हें गर्भगृह के बाहर कर रहे थे, तभी वे फर्श पर गिर गईं। इस पर लोगों ने उन्हें हाथ पकड़कर घसीटते हुए गर्भगृह के बाहर किया। यहां वे पुलिस कर्मियों से विवाद करने लगीं। इस पर मौके पर मौजूद रहे पुलिसकर्मी ने उन्हें मुख्य मंदिर के बाहर छोड़ दिया। 
n———–
nपुलिस ले गई कोतवाली
nराज परिवार की सदस्य जीतेश्वरी देवी को घटना के बाद पुलिस करीब १ बजे कोतवाली लेकर आई। एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने बताया कि परंपरागत रूप से राज परिवार के पुरुष चौवर डुवाने की परंपरा का निर्वाह करते आए हैं। राज परिवार में अब पुरुष के रूप में उनके बेटे को चौवर डुवाने के लिए आना चाहिए था। बेटे के नहीं आ पाने के कारण जीतेश्वरी देवी पहुंच गईं। मंदिर के मुसद्दी उन्हें वहां तक लेकर आए थे। वे आरती करने मंदिर के गर्भगृह में चलीं गई थीं। चूंकि वे बेवा हैं, इसलिए उनका आरती करना उचित नहीं था। इसलिए उन्हें बाहर निकाला गया है। मामले में एफआइआर दर्ज की जा रही है। मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा।
nमंदिर के पुजारी संतोष तिवारी ने भी घटनाक्रम को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि भगवान के जन्मोत्सव में ऐसा उपद्रव नहीं करना चाहिए था।

Share.
Leave A Reply