nn
रीवा। प्रेमिका के उकसाने पर युवक ने जहर का सेवन किया था। युवती उसके साथ भाग गई थी और शादी के लिए आवेदन भी दिया था लेकिन बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया था जिससे दु:खी युवक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। जांच के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सुशील पाण्डेय पिता रामबहादुर 27 वर्ष निवासी चिकलहाई थाना अमानगंज जिला पन्ना ने 6 दिसम्बर 2022 को जहर का सेवन कर लिया था जिसकी 11 तारीख को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही थी। जांच में उक्त युवक का महिला से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी सामने आई।
nn
15 नवम्बर 2022 को महिला उक्त युवक के साथ पीतमपुर चली गई थी जिस पर दो दिन बाद ससुराल वालों ने उसकी गुमशुदगी सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। उसके बाद उन्होंने पन्ना न्यायालय में विवाह के लिए आवेदन लगाया था। 30 नवम्बर को महिला बरामद हुई जिसने भाई के साथ इंदौर घूमने जाने की जानकारी दी और उसने पति के साथ ससुराल जाने से इंकार कर दिया और अपने मायके चली गई।
nn
6 दिसम्बर को पति उसे बुलाने मायके गया था जिस पर उसने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया। उसी दिन वह पति के साथ सांई मंदिर आई और लौटते समय खन्ना चौराहे में दोनों लोग चाय पी रहे थे। उसी दौरान प्रेमी सुशील पाण्डेय वहां पहुृंच गया जिसने महिला को शादी करने के लिए बोला। महिला ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। जांच में युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर पुृलिस ने उसके खिलाफ ३०६ का मामला दर्ज किया है।
nn
—
nतुमको मरना है तो मर जाओ मैं शादी नहीं करुंगी
nn
उक्त युवक ने महिला को मनाने के लिए बोला कि तुम शादी नहीं करोगी तो मैं मर जाऊंगा। इस पर महिला ने उससे साफ कह दिया कि तुमको मरना है तो मर जाओ मैं शादी नहीं करुंगी। इसके बाद ही युवक नेत जहर का सेवन किया था। युवक का महिला से परिचय सोशल नेटवर्किंग साइड में हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर एक दूसरे को दिया। उनके बीच बातचीत होने लगी जो बाद में प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई।
n–
nn
एक युवक ने जहर सेवन कर आत्महत्या की थी। मर्ग जांच में युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग होने और उसके द्वारा उकसाने पर युवक द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई। जांच में महिला के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
nहितेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाइन
nn
—
nघर में चोरों ने लगाई सेंध
nn
ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर अंदर रखे जेवर व नकदी पार की है। पीडि़त ने शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है लेकिन हमेशा की तरह पुलिस के हांथ खाली है। शाहपुर थाने के रमकुड़वा गांव निवासी शंभू प्रसाद मिश्रा के घर में चोरों ने सेंध लगा दी। चोरों पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। कमरों में पेटियां रखी थी जिनके ताले उन्होंने तोड़ दिये। उसमें परिजनों के दस हजार रुपए नकद सहित डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने व चांदी के जेवरात रखे हुए थे। सारा सामान समेटकर चोर चंपत हो गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उनका पूरा सामान गायब था। बड़ी सफाई से चोर उनके जीवन भर की कमाई समेटकर चंपत हो गए। पीडि़त ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि हमेशा की तरह पुलिस के हांथ खाली है। ग्रामीण क्षेत्रों में आएदिन चोरी की घटनाएं हो रही है। शातिर चोरों की गैंग लोगों के घरों को निशाना बना रही है लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है।
nn
–
nघर से जेवर व नकदी चोरी
nn
वहीं गोविन्दगढ़ थाने के तमरी गांव निवासी सुदामा साकेत के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया है। शातिर चोर घर के अंदर घुसे जिन्होंने सभी कमरों की तलाशी ली। उन्होंने पेटियों को तोड़ा और पीडि़त परिवार के नकद रुपए व जेवर लेकर फरार हो गए। सुबह पीडि़त ने थाने पहुुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
n