n
भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की तहसील बनखेड़ी के ग्राम डूमर में दूधी नदी के जेतवाड़ा घाट पर शनिवार दोपहर में पांच बच्चे डूब गए। गांव के पास से बहने वाली दूधी नदी के जैतवारा घाट पर 6 बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान गहराई में जाने के कारण बच्चे डूब गए। खबर लिखे जाने तक बच्चों की खोज जारी है।
nn
जिला मुख्यालय व पिपरिया से प्रशासन, पुलिस के साथ रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया था। होमगार्ड गोताखोरों एवं एसडीआरएफ के जवान नाव-डोंगे और मोटरवोट से बच्चों की तलाश कर रहे थे। बता दें कि गांव वालों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
nn
डूमर गांव के निवासी मुकेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के समय बच्चे नदी में नहा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ। इसमें से एक बच्चा नदी से बाहर निकलने में सफल हुआ। उसी ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बनखेड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। शाम छह बजे तक भी रेस्क्यू दल डूबे हुए बच्चों को नहीं खोज पाया था। डूमर के जिस घाट में यह बच्चे डूबे है वहां से दूधी नदी मात्र एक किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में जाकर मिलती है।
n… तेज भंवर में समा गए थे बच्चे
nजो बच्चा पानी में किसी तरह बाहर निकल आया, उसने बताया कि नहाते समय वह और उनके चार अन्य साथी पानी की तेज भंवर में समा गए थे। गोताखोरों बच्चों की सर्चिंग शुरू की। अपने साथियों को डूबता देख छठवां बच्चा दौड़कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी। पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि उक्त हादसे की सूचना के बाद तत्काल ही प्रशासन की टीम व रेस्क्यू दल को सक्रिय कर सर्चिंग शुरू कराई गई।
nn
….
nये बच्चे पहुंचे थे नदी में नहाने शनिवार लगभग दोपहर एक बजे घर से ये बच्चे नदी में नहाने का कहकर गए थे, लेकिन उसके बाद नहाते हुए वो नदी में डूब गए। जिस जगह ये बच्चे नहा रहे थे वहां पानी गहरा था। लापता बच्चे 16 से 20 वर्ष तक के हैं। लापता बच्चों में करण पिता कमोद अहिरवार ,किशन पिता पप्पू अहिरवार, अनिकेत पिता छोटेलाल नीतेश पितादिनेश अहिरवार, समीर पिता अवधेश वंशकार सभी निवासी डूमर गांव के रहने वाले हैं।
n…..
nसूचना के बाद घटना स्थल नदी घाट तट पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एसडीएम संतोष तिवारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।