Aashish Vidyarthi new marriage Life : टीवी और फिल्म के जाने-माने एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में हाल ही में दूसरी शादी रचाई, जिसके बारे में जानकर हर किसी को हैरान है।
nn
इस शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं और इसी के साथ तूफान की तरह ये खबर फैन्स में फैल गई। एक तरफ आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi ) की लाइफ में जिंदगी एक नई शुरुआत की प्लानिंग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पीलू विद्यार्थी अपनी जिंदगी में आए इस उतार-चढ़ाव को लेकर जूझती दिख रही हैं। आशीष की पहली वाइफ राजोशी ने इंस्ट्राग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं जिससे साफ पता लग रहा है कि वो इन खबरों से टूट गई हैं और अब खुद को जोड़ने और संभालने की कोशिश कर रही हैं।
n
nबता दें कि आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता की फैशन बिजनेस से जुड़ीं रूपाली बरुआ से शादी रचाई। कोलकाता क्लब में हुई इस प्राइवेट शादी की कई तस्वीरें अचानक शाम से इंटरनेट पर वायरल हुईं जिसे देखकर लोग शॉक्ड भी हुए। इससे पहले नैशनल अवॉर्ड विनर आशीष विद्यार्थी ने गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से शादी रचाई थी। ऐसा लग रहा है कि पीलू विद्यार्थी यानी राजोशी बरुआ इस वक्त काफी उथल-पुथल से गुजर रही हैं।
nn
आशीष विद्यार्थी की पहली वाइफ ने किया पोस्ट
nराजोशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं, जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि वो इस वक्त एक ऐसे बुरे फेज से गुजर रही हैं जिसे लेकर वो काफी परेशान हैं।
n
nकहा- सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा
n17 घंटे के अंदर राजोशी ने दो क्रिप्टिक पोस्ट किए। इस पोस्ट में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए लिखा है जिसके बारे में उन्होंने पहले सोचा था कि वह उनके लिए सही है। राजोशी ने लिखा, ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।’
nn
अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले
nराजोशी ने एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने किसी चीज को लेकर ज्यादा सोचने की वजहों को खत्म करके अपनी जिंदगी में शांति पाने की बात करती है। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो।हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।’
n
nn
nn
nn
n
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
n
nn
nn
n
nn
nn
nn
n
n
nn
nn
n
nn
nn