nरीवा। जिले की शराब दुकानों के लाइसेंस जारी करने के लिए बैंक गारंटी नियम विरुद्ध तरीके से जारी किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सिंगरौली जिले के मोरबा सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को नियम विरुद्ध बैंक गारंटी जारी करने के चलते निलंबित कर दिया गया है। वहीं आबकारी विभाग ने भी जांच शुरू करा दी है। बैंक गारंटी का सत्यापन करने वाले आबकारी उप निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
nn
कुछ दिन पहले ही सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला ने इस फर्जीवाड़े पर जांच कराने की मांग उठाई थी। साथ ही एक शिकायत भोपाल पहुंची थी, जहां से कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई थी। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर से जांच कराई तो प्रथम दृष्टया पाया गया है कि नियम विरुद्ध तरीके से रीवा जिले के लिए जारी होने वाले लाइसेंस के लिए सिंगरौली के सहकारी बैंक की एक ही शाखा से कई बैंक गारंटी जारी की गई है।
nn
शाखा प्रबंधक मोरवा नागेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। आरोप है कि नागेन्द्र सिंह के परिवार से जुड़े कई लोग शराब का कारोबार करते हैं। शिकायत में बीके माला ने कहा था कि नियम है कि राष्ट्रीयकृत बैंकों से बैंक गारंटी स्वीकार की जाए लेकिन आबकारी के अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक और ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करते हुए यह खेल किया है।
nn
n – आबकारी अधिकारी पर तथ्य छिपाने के आरोप
nआबकारी आयुक्त द्वारा रीवा के आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। आरोप है कि ठेका शाखा के प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद भी इन्होंने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। जिस तरह से सहकारी बैंक की एक ही शाखा से बैंक गारंटी लगाई गई, इस संबंध में इन्होंने विभाग के संज्ञान में मामला नहीं लाया। ठेकेदारों को भी बैंक गारंटी से जुड़े नियम नहीं बताए। समय पर जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
n—
n9 समूहों के लिए जारी हुई थी बैंक गारंटी
n सहकारी बैंक मोरवा से रीवा जिले के नौ शराब समूहों की बैंक गारंटी जारी की गई थी। इसके अलावा दूसरे जिलों के लिए भी यहीं से जारी होने की जानकारी सामने आई है। रीवा जिले में बैकुण्ठपुर को 1 करोड़ 45 लाख 55 हजार, लौर समूह को 1 करोड़ 6 लाख 97 हजार, नईगढ़ी समूह के नाम 9 लाख 3 हजार तथा हनुमना समूह के लिए 1 करोड़ 27 लाख 77 हजार रूपये की बैैंक गारंटी तैयार की गई है। इसी तरह इटौरा समूह को 1 करोड़ 56 लाख 37 हजार, मऊगंज समूह को ९२.७५ लाख, रायपुर कर्चुलियान समूह को 78.10 लाख तथा समान नाका समूह रीवा को 2 करोड़ 45 लाख एवं रेल्वे स्टेशन समूह सतना को 2 करोड़ 23 लाख की बैंक गारंटी जिला सहकारी बैंक सीधी के मोरवा शाखा द्वारा दी गई है। बैंक गारंटी जारी करने के एवज में बैंक के पास रखी गई सम्पत्ति का ब्यौरा बैंक द्वारा नहीं दिया गया ह