Friday, February 7

nभोपाल/रीवा। मध्यप्रदेश सरकार के एक निर्णय के विरोध में पूरे प्रदेश के  मेडिकल कालेजों के चिकित्सक सामने आ गए हैं। मेडिकल कालेजों चिकित्सकों द्वारा 21 नवंबर को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के तहत काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, सागर सहित प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कालेजों में सुबह से ही चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।

nn

रीवा के श्यामशाह मेडिकल कालेज में ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र सिंह मौपाची ने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को प्रबंधन व्यवस्था के लिए नियुक्त किया जा रहा है। जिसके विरोध में पहले ही प्रदेश भर के शिक्षकों और चिकित्सकों ने अवगत करा दिया था। रीवा सहित प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कालेजों और उनसे संबद्ध अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा 21 नवंबर को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया गया है। इसकी अगली कड़ी में 22 नवंबर को सभी जगह कार्य बंद रखा जाएगा।
n-

nn

Rewa
RewaRewa

Share.
Leave A Reply