n
nरीवा। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त संचालक रीवा रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीता सिंह प्राचार्य जीडीसी ने किया।
nn
इस दौरान कबड्डी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया कि वह खेल के माध्यम से आगे बढऩे का अवसर प्राप्त कर सकती हैं। संचालन डॉक्टर शिल्पा शर्मा क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में यूटीडी रीवा विजेता एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उपविजेता घोषित हुई।
nn
इस दौरान कई कालेजों से आए क्रीड़ा अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें हबीब खान, डॉ सुनीता सिंह, डॉ पुष्पेंद्र पांडे, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ उपेंद्र पांडे, डॉ वेणु माधव पांडे, विपिन कुमार वर्मा, डॉ अभिषेक सोनी, डॉ संजीव कुमार मिश्रा, डा राहुल शर्मा, डॉ दीपक सिंह, डॉ विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।