nसिंगरौली. ऊर्जाधानी के एक मास्साब की अय्याशी का वीडियो सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार की रात स्कूल परिसर में जन्मदिन की पार्टी दी और भोजपुरी के अश्लील गानों पर बार बालाओं को नचाया। आरोप है कि उन्होंने सरहंगों के साथ वहीं शराबखोरी भी की। शोरशराबा सुनकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे और विरोध दर्ज कराया तो उनके साथ हाथापाई भी की गई। बिरकुनिया स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुई इस घटना की शिकायत सरपंच पति जीतेंद्र वैश्य ने गोरबी पुलिस और कलेक्टर से की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
nn
n पुलिस ने बताया, बिरकुनिया स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में पंचायत भवन भी स्थित है। शुक्रवार की रात करीब ९ बजे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुशमाकर उर्फ अनु मास्टर ने अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय परिसर में ही डीजे बजवाकर अश्लील गानों पर बालाओं का नाच गाना शुरू कर दिया। देररात तक हो रहे शोरशराबे का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो बात हाथापाई तक पहुंच गई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने शांत कराया। बाद में ग्राम पंचायत बिरकुनिया के सरपंचपति ने घटना की लिखित तहरीर गोरबी चौकी में दी। पुलिस अब इस मामले में विवेचना में जुटी है।
n————-
nकलेक्टर ने दिए जांच के आदेश : स्कूल परिसर में अय्याशी के मामले में कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
n –
nस्कूल परिसर में अश्लील डांस के विरोध पर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से मिली शिकायत के आधार पर ग्रामीण सहित प्राध्यापक व सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
nविनय शुक्ला, चौकी प्रभारी गोरबी।
n