nn
रीवा। विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के सोने का वीडियो वायरल होने के बाद अब स्थानीय लोग शिक्षक को हटाने की मांग कर रहे है। उन्होंने शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करते हुए जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। मामला सेमरिया के चचाई हाईस्कूल का है। यहां पदस्थ प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल कोल नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे थे। १८ तारीख को वे इतना अधिक मात्रा में नशा कर लिये थे कि क्लास के अंदर ही सो गए और बच्चे बाहर खेल रहे थे। यह देखकर स्थानीय लोग पहुंचे तो वे क्लास के अंदर ही सो रहे थे। उन्होंने जगाने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं जागे तो इसकी सूचना डायल १०० को दी। डायल १०० के पुलिसकर्मियों ने उनको उठाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें वे बच्चों के बैठने वाले मैट में लेटकर सो रहे थे। पूरा मामल सामने आने के बाद अब स्थानीय लोग लामबंद हो गए है। वे प्रभारी प्राचार्य को विद्यालय से हटाने की मांग कर रहे है। गुरुवार को लोगों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर, डीईओ सहित तमाम अधिकारियों से की है। इस विद्यालय में कक्षा दसवीं के बच्चे बोर्ड परीक्षा देंगे। जब अभी पढ़ाई का यह स्तर है तो बोर्ड परीक्षा परिणाम का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। इस दौरान स्थानीय निवासी धनेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में करीब आधा सैकड़ा बच्चे पढ़ते है। यदाकदा ही कक्षाएं संचालित होती है ओर अधिकांश समय बच्चे स्कूल में ख्ेालते ही नजर आते है। अधिकांश समय प्रभारी प्राचार्य नशे की हालत में विद्यालय आकर सो जाते है। इससे विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को भी खतरा है। जल्द उनको हटाकर यहां बेहतर शिक्षक पदस्थ किये जाये ताकि शैक्षणिक स्तर ऊपर उठ सके।
n