n- दोनों किडनी जन्मजात से ही खराब थी
nरीवा। मेडिकल कालेज के सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में चिकित्सकों ने एक बार फिर किडनी की जटिल समस्या का आपरेशन किया। जिले के सिसवा गांव की महिला की दोनों किडनी जन्मजात से ही खराब थी। दोनों किडनी के आपस में जुड़े होने की वजह से महिला को वर्षों से परेशानी थी। कुछ समय पहले मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने परीक्षण कर समस्या का पता लगाया था और आपरेशन का निर्णय लिया गया। सुपरस्पेशलिटी में चिकित्सकों ने किडनी से दूरबीन पद्धति के जरिए पथरी निकालकर सफल आपरेशन किया। इस दौरान डा.आशीष घनघोरिया, डा. सद्दाम सिंह, डा. अनिल चौहान, डा. विपुल सहित अन्य स्टाफ ने सफलता पूर्वक आपरेशन किया।
nn
..
nn